चैंपियंस ट्रॉफी 2025:
चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट मैच पाकिस्तान 2025 में आयोजित करेगा। य ह मैच टोटल 8 टीम को लेकर खेला जायेगा मगर चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने केलिए भारत ने पाकिस्तान को जानेकेलिए किआ इनकार। जानिए पूरी खबर
चैंपियंस ट्रॉफी के दरान भारत और पाकिस्तान बिच होनेबले मैच की नियम:
भारत पाकिस्तान बिच 2028 तक होनेबाले सभी मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे। इसलिए 2025 में होनेबाले चैंपियंस ट्रॉफी तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने घोषणा की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड तरिकामे खेला जाएगा। “ICC चैंपियंस ट्रॉफी” की कार्यकर्म जल्दी ही पुष्टि की जाएगी।
19 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने घोसना कियाकि,8 टीम को लेकर 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलाजाएगा जिसमे भारत की सभी मैच तटस्थ स्थल पर आयोजित होगा।
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के बारेमे दिया बयान:
19 फरवरी को पाकिस्तान में शुरू होने वाला टूर्नामेंट,भारत ने पाकिस्तान को जानेकेलिए इनकार करने के कारण ICC ने अपना राय में परिपर्तन किआ। यह फरवरी और मार्च 2025 में होनेबले ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी जो पाकिस्तान द्वारा आयोजित होगा उसके ऊपर लागूहोनेके साथ साथ भारत द्वारा आयोजित ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 और ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 जो भारत और श्रीलंका आयोजित करेंगे उसके ऊपर भी लागु होगा।
बयान में यह भी घोषणा की गई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को महिला ICC टी20 बिस्वकप 2028 में आयोजित करने की अनुमति दिए गए हैं और इस समेत ऑस्ट्रिलिआ क्रिकेट 2028-2031 चक्र के दौरान ICC महिला के वरिष्ठ आयोजन में से एक कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं यह भी तटस्थ स्थल पर आयोजित होगा।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी की कार्यकर्म सुरू होजाएगा इस बिच पाकिस्तान की प्रयास 2017 के तराह इस बारबि किताब को अपने नाम करना।
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के येह सब नियम जरिकी हे।