ICAI CA Final Result 2024 Released VIEW LIVE Score:फाइनल रिजल्ट हुई घोषित।

रिलीज़ हो गया ICAI CA का फाइनल रिजल्ट:

हालही में CA का फाइनल रिजल्ट नवंबर 26 को रिलीज़ होगया,पढ़िए पूरी कबर जानिए डिटेल्स। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI ) हालीमे CA का रिजल्ट आज यानि 26 नवंबर दोपहर में 4 PM समय के बाद रिलीज़ होगा। इस परिख्या नवंबर 2024 में हुआथा और रिजल्ट रिलीज़ होनेके बाद उम्मीदवार भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI ) का ऑफिसियल वेबसाइट जो icai.nic.in को जाकर चेक करपाएंगे।

भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI ) और ऑफिसियल नोटिफिकेशन का बयान। :

CA का फाइनल रिजल्ट नवंबर 26 को रिलीज़ होगा जो परिख्या नवंबर 2024 में आयोजित हुआथा। उम्मीदवार रिजल्ट देखने केलिए ICAI का ऑफिसियल वेबसाइट icai.nic.in को जा कर चेक करनेका सुबिदाएँ उपलब्ध होगा।

परीक्षा किसदिन हुआथा:

ICAI CA का फाइनल रिजल्ट  नवंबर महीने में दो ग्रौपमे आयोजित हुआथा
ग्रुप-1 नवंबर 3,5 और 7 तारीख और ग्रुप-2 नवंबर 9,11 और 13 तारीख में आयोजित हुआथा।

ICAI CA  फाइनल रिजल्ट की सभी अपडेट:

ICAI CA का फाइनल रिजल्ट ग्रुपवाइज पास परसेंट,ग्रुप-1 66987 कैंडिडेट परीक्षा में अप्पेअर हुएथे ऊनमेँसे 11500 स्टूडेंट ग्रुप-1 में पास हुए,पास परसेंट 16.8% रहा।
ग्रुप-2 में टोटल 49459 कैंडिडेट परीक्षा में अप्पेअर हुएथे ऊनमेँसे 10566 कैंडिडेट पासहुए, पास परसेंट 21.36% रहा।

ICAI CA फाइनल रिजल्ट चेक करनेकी सारि प्रोसेस:

ICAI CA का फाइनल रिजल्ट चेक करने केलिए फॉलो कीजिए ये सारि प्रोसेस –

स्टेप-1 ऑफिसियल वेबसाइट icai.nic.in को विजिट करे ।

स्टेप-2 ICAI CA Final Result 2024 लिंक को क्लिक करे ।

स्टेप-3 नई पेज ओपन होगा जहाँपर कैंडिडेट  आपना लॉगिन डिटेल्स डालेंगे ।

स्टेप-4 सबमिट बटन क्लिक करें और परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप-5 डौन्लोड बटन पर क्लिक करे और हार्ड कॉपी को डौन्लोड करे ताकि आगे की जरूरत समाय में उपयोग हो सके।

ICAI CA फाइनल रिजल्ट 2024 की रैंक होल्डर और उनका स्कोर:

RANK-1

इस बार आल इंडिया में दो कैंडिडेट रैंक ओने लाये-

  • ऋषब ओस्तवाल,तिरुपति अंतर्गत आता है, स्कोर किये 508 मार्क यानि (84.86%) ।
  • हेरम्ब माहेश्वरी,हैदराबाद अंतर्गत आता है, स्कोर किये 508 मार्क यानि (84.86%) ।

RANK-2

  • रिया कुंजनकुमार शाह,अहमदाबाद अंतर्गत आता है, स्कोर किये 501 मार्क यानि (83.50%) ।

RANK-3

  • किंजल अजमेरा,कोलकाता अंतर्गत आता है, स्कोर किये 493 मार्क यानि (82.17%) ।

Leave a Comment