BPSC exam को लेकर बिहार में छात्र और पुलिस के बिच हुई लड़ाई,बिहार की छात्र आंदोलन में हुआ लाठी चार्ज :

BPSC EXAM को लेकर बिहार में बड़ा छात्र आंदोलन :

70th BPSC exam को दोबारा आयोजित करने केलिए बिहार का गाँधी मैदान में हुआ छात्र आंदोलन जिसमे छात्र  और पुलिस के बिच हुई लड़ाई। विभिन्न अनियमितताओं के सामने आने के बाद 70 वीं BPSC प्रिलिमिनरी exam को फिरसे करने केलिए छात्रों ने गाँधी मैदान में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया।पढ़िए सारे खबर जानिए छात्र आंदोलन का पूरी खबर।

क्यों प्रशांत किशोर के बिरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है ?

जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के बिरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है, रबिबार बिहार में हुई छात्र विरोध में कुछ कोचिंग सेण्टर मालिक और अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ छात्र को भड़का ने की आरोप में मामला दर्ज हुआहै।
उन के ऊपर हुई मामला विशेष कर के ” बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर तक मार्च करते हुए ” अनधि कृत रूपसे लोकोंको इकट्ठा करने और भड़काने न्याय ब्यबस्ता ऊपर समस्या पैदा करने का आरोप लगाया गया है।

छात्र आंदोलन की तिब्ब्रता कैसे था ?

अराजकता को रोकने केलिए सुरक्षा बढ़ा दी गई थी,छात्र आंदोलन की तिब्ब्रता के कारन सुरक्षा बयरिकेट टूट गया इसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज और पानी की बौछारें कीं।छात्र मुख्यमंत्री भबन को घेरने पर अड़े हुए हैं,इस कारन पुलिस और छात्र के बिच झड़प भी हुई।

आंदोलन में दाबी क्या था ?

छात्र आंदोलन ने ये दाबी कीआ की हमें राजनीती नेहीं चाहिए,हम लोग को पुनः परीक्षा पारदर्शी तरीके से आयोजित होना चाहिए। आंदोलन में छात्र ये भी कहाकि बार – बार दाबी करने परभी प्रशासन ने उन का बात नहीं सुना,इस लिए आंदोलन इतना तेजी रूप लिआ हे।

BPSC EXAM के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य और  छात्र आंदोलन।

सितम्बर महीने में BPSC EXAM का नोटिफिकेशन जारी की गई,प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर 2024 में आयोजित हुआथा जिसमें ब्यापक अनियमितता के करण पुनः परीक्षा करनेकी दाबीमे बिहार का ये छात्र आंदोलन।

 

Leave a Comment